देवरिया, नवम्बर 13 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। एक युवती ई रिक्शा पर अकेले बैठकर जिला मुख्यालय से वापस आ रही थी। रास्ते में चालक ने युवती से छेड़खानी की। उसने परिजनों को मामले की जानकारी दे दी। चौराहे पर पहुंचते ही परिजनों ने चालक की जमकर पिटाई कर दी। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र की एक युवती बुधवार की देर शाम जिला मुख्यालय से रामपुर कारखाना के लिए ई-रिक्शा पर बैठकर निकली। रास्ते में और यात्री उतर गए और वह अकेले ई रिक्शा पर रह गई। आरोप है कि अकेली बैठी युवती से रास्ते में ई रिक्शा चालक ने अश्लील हरकत शुरु कर दी। युवती ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दे दी। परिजन रामपुर कारखाना मुख्य चौराहे पर पहुंच गए। ई रिक्शा के चौराहे पर पहुंचते ही परिजनों ने चालक की जमकर पिटाई कर दी। चालक ने पीआरवी पुलिस को बुला लिया, लेकिन तब तक युवती अपने...