रुद्रपुर, दिसम्बर 8 -- रुद्रपुर। ई-रिक्शा से घर लौट रही महिला के साथ लूट का मामला सामने आया है। खेड़ा निवासी एक महिला ने बताया कि शनिवार शाम वह बीडी पाठक हॉस्पिटल के पास से ई-रिक्शा में बैठकर घर आ रही थीं। इसी दौरान एक अज्ञात स्कूटी सवार उनके हाथ से पर्स छीनकर फरार हो गया। महिला ने तुरंत ई-रिक्शा चालक से स्कूटी सवार का पीछा करने को कहा, लेकिन वह उन्हें पकड़ नहीं पाए। पर्स में मोबाइल फोन, 22000 रुपये नकद, एटीएम कार्ड और घर की चाबी मौजूद थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...