सहारनपुर, नवम्बर 10 -- घंटाघर से ई-रिक्शा में बैठी एक महिला के पर्स से दो महिलाओं ने 10 हजार की नगदी और कागजात चोरी कर लिए। दोनों महिलाएं कचहरी पुल से ई-रिक्शा में बैठी थी और घटना को अंजाम दे रास्ते में ही उतर गई। अज्ञात के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। ताहरपुर टेलीफोन एक्सचेंज के निकट सिद्धार्थ एंक्लेव निवासी सुमित महाजन के मुताबिक उसकी सलज दिव्या पत्नी हर्ष हरियाणा के यमुनानगर स्थित मायके से 9 नवंबर को उनके घर आने को घंटाघर से ई-रिक्शा में बैठी थी। जब वह हसनपुर चुंगी पर उतरी तो उसके पर्स से 10 हजार की नगदी और कागजात गायब मिले। दिव्या ने उन्हें बताया कि कचहरी पुल से दो महिलाएं भी ई रिक्शा में बैठी थी और फिर बीच रास्ते में ही उतर गई। उन्हीं दोनों महिलाओं पर दिव्या के पर्स से नगदी और कागजात चोरी करने का शक है। अज्ञात...