गाज़ियाबाद, जून 16 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में ई-रिक्शा में बैठी महिला के पर्स से लाखों रुपये के गहने चोरी हो गए। वसुंधरा सेक्टर दो में रहने वाली सीमा 12 जून को सेक्टर तीन से सेक्टर 16 के लिए ई-रिक्शा में बैठी थीं। इसमें दो अन्य महिलाएं भी बैठी थीं। सेक्टर 16 में उतरने के बाद पर्स चेक किया तो एक माला, मंगलसूत्र के मोती और कुंडल गायब थे। इनकी कीमत लाखों में है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस फुटेज के आधार पर ई-रिक्शा में बैठी दो अन्य महिलाओं को ट्रेस कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...