गोरखपुर, अगस्त 18 -- पादरी बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। असुरन से मोहद्दीपुर जा रही महिला की ई-रिक्शा में बैठी तीन महिलाओं ने चेन चुरा ली। कौवाबाग के पास ई- रिक्शा से उतरकर भागने लगीं। पीड़िता ने अपनी चेन गायब देखकर शोर मचाते हुए आरोपी महिला को दौड़ाकर पकड़ लिया। जबकि, दो महिलाएं फरार हो गईं। पुलिस की पूछताछ में आरोपी महिला की पहचान बड़हलगंज इलाके के शाहू खुर्द निवासी रूबी के रूप में हुई। आरोपित के पास से चेन बरामद कर पुलिस ने जेल भिजवा दिया। जानकारी के मुताबिक, गुलरिहा इलाके के फतेहपुर निवासी राधा यादव शनिवार की दोपहर किसी काम से मोहद्दीपुर जा रही थीं। वह झुंगिया से ऑटो में सवार होकर असुरन चौराहा पहुंची। और वहां से मोहद्दीपुर जाने वाले ई-रिक्शा में सवार हो गईं। अभी वह कौवाबाग के पास पहुंचीं थी कि ई-रिक्शा में बैठी तीन महिलाओं ने उन्हें उलझाक...