मुरादाबाद, अप्रैल 28 -- अमरोहा के गजरौला से बिलारी के गांव मनकुला में अपनी बहन के घर आ रही महिला के बैग से चोरों ने सोने की चेन और रकम चुरा ली। इस मामले को लेकर महिला की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने सर्विलांस और सीसीटीवी कैमरे का सहारा लेते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार करके उनके पास से सोने की चेन और रकम भी बरामद की। जिला अमरोहा के गजरौला को कुम्हारो वाली गली की रहने वाली मिथिलेश पत्नी चरन सिंह 26 अप्रैल को दोपहर 2 बजे मनकुला अपनी बहन के घर आई थी। शाम 6:30 बजे मनकुला जाने को एक ई-रिक्शा में सवार हुई। अपने घर पहुंची बैग खोलकर देखा तो उसमें सोने की चेन और रकम नहीं थी। इस मामले को लेकर पास बैठे तीन युवकों पर शक जताते हुए तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई और छानबीन करते हुए भोजपुर के गनीमत नगर शाहपुर का मजरा निवासी मुन्तयाज पु...