मुरादाबाद, मई 3 -- मुरादाबाद। जीएसटी के मुरादाबाद जोन में पंजीकृत करीब पचास ई रिक्शा मैन्यूफैक्चररर्स को जीएसटी का रिफंड मिलने में अब तय समय सीमा से ज्यादा दिनों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उनकी काफी बड़ी पूंजी जीएसटी का रिफंड मिलने में अब अधिक दिनों तक नहीं फंसेगी। मुरादाबाद में एसजीएसटी और सेंट्रल जीएसटी के अंतर्गत कुल पचास से ज्यादा ई-रिक्शा के मैन्यूफैक्चररर्स पंजीकृत हैं। ई-रिक्शा के मैन्यूफैक्चररर्स लंबे समय से जीएसटी का रिफंड देर में मिलने की परेशानी झेल रहे थे। विभागीय अधिकारियों का भी मानना है कि ई-रिक्शा बनाने वालों को काफी बड़ी पूंजी जीएसटी के रूप में फंसानी पड़ रही है। दरअसल, ई-रिक्शा बनाने के लिए बैटरी आदि कई पार्ट्स पर 18 फीसदी जीएसटी चुकाना पड़ रहा है जबकि, तैयार ई रिक्शा पर छह फीसदी जीएसटी ही देय है, लिहाजा, 12 फीसदी का जी...