कौशाम्बी, सितम्बर 27 -- गोराजू, हिन्दुस्तान संवाद चित्रकूट से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं के ई-रिक्शा में शनिवार को डीएीसम ने शाहपुर गांव के सामने टक्कर मार दिया। हादसे में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। पश्चिमशरीरा के कोल्हुहा निवासी राजाराम साहू अपने परिजनों व पड़ोसी गांव सेंगरहा के लोगों के साथ ई-रिक्शा से चित्रकूट दर्शन करने गया था। शनिवार को वह सभी लोगों को लेकर वापस लौट रहा था। दोपहर करीब एक बजे जैसे ही वह महेवाघाट के शाहपुर गांव के सामने पहुंचा। सामने से आ रहे तेज रफ्तार डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में राजाराम साहू की पत्नी माया देवी (38) व उसका बेटा अरुण साहू (15) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राज...