बगहा, जून 17 -- बेतिया/मझौलिया, हिसं/एप्र। नानोसती-मझौलिया पथ में बिनवलिया पुल के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली की ठोकर से ई-रिक्शा सवार महिला की मौत हो गयी। वहीं महिला के पति व ससुर समेत परिवार के चार लोग जख्मी हो गए। घटना सोमवार की सुबह 10.45 बजे की है। परिवार के लोग एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने गांव मझौलिया के गुरचुरवा वार्ड-8 लौट रहे थे। थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गुरचुरवा वार्ड-8 निवासी शारदा देवी (60) की मौत हो गयी है। जबकि उनके पति ई-रिक्शा चालक सह मालिक रंगीला राम उर्फ साधु बाबा (65), ससुर प्रसाद राम (90), भतीजा प्रिंस कुमार (12) व प्रियांशु कुमार (10) जख्मी हो गए हैं। जख्मियों में शामिल प्रिंस कुमार की स्थिति गंभीर है। उसे जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। शारदा देवी के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दि...