हापुड़, जून 26 -- कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 स्थित आकाश नर्सरी के पास रिक्शा से सामान लेकर जा रहे चालक को बाइक सवार दबंगों ने मारपीट करके घायल कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मोहल्ला शिवाजी नगर निवासी आसिफ ई-रिक्शा चलाता है। मंगलवार की दोपहर को वो ई-रिक्शा में सामान लेकर डूहरी कट की तरफ जा रहा था। जैसे ही आकाश नर्सरी पर पहुंचा तो पीछे से आ रहे बाइक चार दबंगों ने बाइक को अचानक के मोड़ दिया। जिसके बाद उसकी ई-रिक्शा में टक्कर लग गई। उसने विरोध किया तो दबंगों ने लाठी डंडों से हमला कर उसको घायल कर दिया। आसिफ का शोर सुनकर मौके पर लोगों को आता देखकर बाइक सवार दबंग जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। अतिरिक्त प्रभारी न...