उन्नाव, फरवरी 19 -- अचलगंज, संवाददाता। थाना क्षेत्र के अचलगंज-पुरवा मार्ग स्थित रेलवे क्रासिंग के पास बुधवार सुबह तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। अनियंत्रित होकर इसी ई-रिक्शे पर पलट गई। कार के नीचे दबकर रिक्शा चालक की मौत हो गई और एक युवक जख्मी हो गया। इससे परिजनों में हड़कंप मच गया। वहीं, कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बीघापुर थाना क्षेत्र के शीतलखेड़ा गांव निवासी परसादी की बेटी की गुरुवार को बारात आनी है। 25 वर्षीय भतीजा ऋषि बुधवार सुबह लखनऊ-कानपुर हाईवे स्थित नवीन मंडी से सब्जी लेने आया था। सब्जी की खरीदारी करने के बाद ई-रिक्शा से घर लौट रहा था। इसी दरम्यान अचलगंज णें रेलवे क्रासिंग निकट तेज रफ्तार से आ रही कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर ख...