गोरखपुर, सितम्बर 7 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। नीट की तैयारी करने वाले छात्र का बैग रविवार सुबह ई-रिक्शा में छूट गया। परेशान छात्र ने यातायात पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से ई-रिक्शा नंबर देखा और फिर चालक से बातचीत करके बैग को वापस मंगाया। बैग वापस पाने के बाद छात्र ने पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया। देवरिया के रहीमपुर निवासी अनस पुत्र खलील नखास पर किराये पर रह कर नीट की तैयारी करता है। रविवार सुबह अपने गांव से बैंग में खाने पीने व जरूरी सामान रखकर कैंट स्टेशन उतर गया। वहां ई-रिक्शा पकड़ कर महाराणा प्रताप तिराहा स्टेशन पर उतर गया। ई रिक्शा चला गया। अनस नखासा जाने से पहले अपने बैंग को खोजने लगा। बैंग ना पाकर काफी परेशान होकर रेलवे स्टेशन महाराणा प्रताप तिराहा पर पहुंच कर ट्रैफिक पुलिस को सूचना दी। हेड कांस्टेबल यश...