देहरादून, दिसम्बर 5 -- हरिद्वार। शहर कोतवाली पुलिस ने ई-रिक्शा में छिपाकर ले जाया जा रहा 2.700 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपियों पर केस दर्ज कर जेल भेजा गया है, जबकि ई-रिक्शा को भी पुलिस ने सीज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक रोडीबेल वाला चौकी प्रभारी चरण सिंह चेकिंग कर रहे थे, तभी गड्ढा पार्किंग क्षेत्र पहुंचे तो एक ई-रिक्शा संख्या पुलिस को देखकर अचानक पीछे की ओर मोड़ दिया। शक होने पर पुलिसकर्मियों ने फुर्ती दिखाते हुए कुछ ही कदम दूरी पर ई-रिक्शा को घेरकर रोक लिया। तलाशी में रिक्शा चालक एवं उसके साथ बैठे युवक के कंधों पर बैग मिले। पूछताछ पर दोनों ने खुद स्वीकार किया कि बैगों में गांजा है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सौरव उर्फ पुष्पा (23), निवासी हिडोलाखाल टिहरी गढ़वाल और हर्षित गुप्ता (25), निवासी प्रयागराज,...