गोरखपुर, जून 1 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। रेलवे स्टेशन से घर जा रही एक महिला की टप्पेबाज महिलाओं ने गले से चेन काट ली। महिला और उसकी बहू के शोर मचाने पर आरोपी महिलाएं चलती ई-रिक्शा से कूद कर भागने लगीं, स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी महिलाओं को पकड़ कर थाने ले गए। पीड़िता की बहू की तहरीर पर कैंट पुलिस केस दर्ज कर कार्यवाही कर रही है। रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के पथरा की रहने वाली पिंकी पत्नी प्रवीण कुमार ने बताया कि शुक्रवार को अपनी सास उमा देवी पत्नी उमाशंकर के साथ अपने गांव से वापस आ रही थी। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतर कर घर जाने के लिए ई-रिक्शा में बैठी थीं। इस बीच बेतियाहाता चौराहा पार करने के बाद ई-रिक्शा में तीन महिलाएं एक बच्चे के साथ बैठीं। बताया कि दो महिलाएं मेरी सास के बगल में और एक महिला बच्चे को लेकर उसके बगल में बैठ गई। महिल...