कौशाम्बी, मई 19 -- सरायअकिल थाना क्षेत्र के कटैया में रविवार को ई-रिक्शा में गाजा बजाने पर पिता-पुत्र पर हमला कर दिया गया। घायल ने जान बचाने के लिए साथियों को बुलाया तो उनको बंधक बनाकर पीटा गया। हमलावरों ने ई-रिक्शा में तोड़फोड़ कर उसको फेंक दिया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। भखंदा निवासी अर्जुन सिंह पटेल रविवार को अपने बेटे शनि के साथ ई-रिक्शा में सवारी बैठाकर कटैया जा रहे थे। ई-रिक्शा में गाना बज रहा था। जैसे ही वह कटैया पहुंचे। सलमान ने ई-रिक्शा रोक कर गाना बजाने पर गाली-गलौज शुरू कर दी। अर्जुन सिंह ने इसका विरोध किया तो सलमान ने गांव के ही हासिम, तालिब, गोलई, कलीम, दानिश, जाकिर, कलीम मुंशी आदि लोगों के साथ पिता-पुत्र को पीटना शुरू कर दिया। लाठी-डंडा से जमकर पीटा गया। शनि ने फोन करके अपने साथी आश...