फिरोजाबाद, जुलाई 21 -- थाना फरिहा क्षेत्र में रविवार की रात ई-रिक्शा बैटरी मिस्त्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। जनपद आगरा के ताजगंज निवासी 25 वर्षीय जितेंद्र धाकरे पुत्र अर्जुन सिंह धाकरे जनपद फिरोजाबाद के थाना फरिहा क्षेत्र में थाने के बगल में एक कमरा किराए पर लेकर रहता था। वह ई रिक्शा की मरम्मत व बैटरी का काम करता था। उसने रविवार की रात कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह सोमवार प्रात: जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो लोगों को शंका हुई। उन्होंने जाकर देखा तो जितेंद्र फांसी पर लटका हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...