बुलंदशहर, अप्रैल 8 -- शासन के निर्देश पर अवैध और बिना दस्तावेजों के संचालित ई-रिक्शा व ऑटो के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को ई-रिक्शा-माल वाहन समेत 22 वाहनों को सीज किया गया है। इसके साथ 24 वाहनों के चालान किए गए हैं। जिन पर करीब 3.70 लाख का जुर्माना लगाया गया है। अब तक 111 ई-रिक्शा और ऑटो सीज करने की कार्रवाई की गई है। जिन पर 15.09 लाख का जुर्माना लगाया गया है। परिवहन विभाग बिना दस्तावेज, ड्राइविंग लाइसेंस आदि अवैध तरीके से संचालित ई-रिक्शा और ऑटो सीज करने की कार्रवाई की जा रही है। एआरटीओ प्रवर्तन राजीव बंसल ने बताया कि सोमवार को सिकंदराबाद क्षेत्र में बिना दस्तावेज के संचालित 12 ई-रिक्शा-ऑटो को सीज किया गया। इसके साथ ही एक ई-रिक्शा व ऑटो का चालान किया गया। जिन पर 1.15 लाख जुर्माना लगाया गया है। साथ ही बिना दस्तावेज ...