सीतामढ़ी, अप्रैल 19 -- सीतामढ़ी। डुमरा थाना क्षेत्र के गोसाईपुर में एक ई-रिक्शा चालक को चाकू मारकर रुपये व रिक्शा लूट लेने का मामला सामने आया है। इतना ही चालक को मरा हुआ समझ बदमाशों ने इंजीनियरिंग कॉलेज के पास से जोता हुए खेत की मिट्टी से ढ़क भाग निकले। घटना की बावत स्वस्थ्य होकर लौटे ई-रिक्शा चालक नगर थाना क्षेत्र के मुरलियाचक निवासी मोहम्मद नूरे इस्लाम ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ डुमरा थाने में एफआईआर करायी है। लूट व चाकू मारे जाने की घटना 03 अप्रैल की रात की बतायी गयी है। थाने में करायी गयी एफआईआर में चालक ने बताया कि 03 अप्रैल की रात्रि सीतामढ़ी सरकारी बस स्टैंड में तीन युवक आकर विश्वनाथपुर चौक चलने के ई-रिक्शा भाड़ा किया। इसके बाद विश्वनाथपुर चौक पहुंचने पर तीनों युवक थोड़ा आगे चलने की बात कहकर उसे गोसाईपुर ले गए। जहां सुनसान सड़क...