बलरामपुर, अप्रैल 4 -- तुलसीपुर, संवाददाता। देवीपाटन मेला मार्ग पर ई रिक्शा चालक यातायात विभाग के लिए मुसीबत बने हुए हैं। इस समय देवीपाटन मेला के दौरान भारी संख्या में ई-रिक्शा पहुंच गए हैं। जो देवीपाटन मुख्य गेट, मुंडन गेट व पुलिस चौकी के सामने सहित हर्रैया तिराहा आदि स्थानों पर जाम लगाए रहते हैं। जिसके चलते सड़कों पर जाम की समस्या बनी रहती है। स्थानीय पुलिस के तमाम प्रयास के बावजूद ई रिक्शा वाले अपने मनमर्जी पर उतारू रहते हैं। लापरवाह ई रिक्शा चालकों पर कार्रवाई करने की मांग लोगों ने शासन प्रशासन से किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...