बदायूं, फरवरी 14 -- थाना क्षेत्र के गांव फरीदापुर में एक महीने पहले चोर ई-रिक्शा की बैटरी चुरा ले गए थे। पीड़ित ने थाने पर तहरीर दी,लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़ित ने एसएसपी को शिकायती पत्र दिया। जिसके बाद चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ। गांव फरीदापुर निवासी सुरेंद्र ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसने लोन लेकर ई-रिक्शा खरीदा था। वह ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है। छह जनवरी को उसने ई-रिक्शा घर के बाहर खड़ा कर दिया। रात में चोरों ने उसकी बैटरी चुरा ली। मामले की जानकारी होने पर उसने मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने पर तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसके बाद परेशान होकर उसने एसएसपी से मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। एसएसपी ने थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शु...