बागपत, मई 6 -- शहर के मुख्य मार्गों, जैसे कोताना रोड, बडोली रोड, नेहरू रोड महावीर मार्ग पर अक्सर ई-रिक्शा की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। ये रिक्शा चालक सवारियों को बैठाने और उतारने के लिए कहीं भी अचानक रुक जाते हैं। जिससे पीछे आ रहे वाहनों की गति धीमी हो जाती है और देखते ही देखते लंबा जाम लग जाता है। राहगीरों का कहना है कि ई-रिक्शा की वजह से उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी परेशानी हो रही है। परेशान राहगीर मुकेश ने बताया, पहले ऑफिस पहुंचने में 30 मिनट लगते थे, लेकिन ई-रिक्शा के कारण 45 मिनट से भी ज्यादा लग जाते हैं। कई बार तो महत्वपूर्ण मीटिंग भी छूट जाती है। स्थानीय व्यापारियों का भी कहना है कि जाम के कारण उनका व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। ग्राहकों को दुकानों तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है, जिससे बिक्री में कमी आ रही है। यही ...