चक्रधरपुर, मई 6 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी श्रृति राजलक्ष्मी ने सोमवार को ई-रिक्शा पार्किंक की व्यवस्था को लेकर स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीओ के साथ एएसपी शिवम प्रकाश, चक्रधरपुर अंचालाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल यादव मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने अनुमंडल अस्पताल के पुराना गेट तथा चेकनाका के समीप दो स्थलों का चयन किया। इसके अलावा पवन चौक का भी निरीक्षण किया। लेकिन पवन चौक पर हमेशा भीड़ रहने के कारण वहां ई-रिक्शा स्टैंड नहीं बन सकता हैं। इसके बाद एसडीओ व अन्य पदाधिकारियों ने चक्रधरपुर के इतवारी बाजार समेत अन्य जगहों का निरीक्षण किया। मौके पर एसडीओ ने बताया कि लगातार सड़क दुर्घटना की रोकथाम को लेकर ई-रिक्शा चालकों के लिए स्टैंड की व्यवस्था का पहल प्रशासन द्वारा कराय...