हाजीपुर, जुलाई 17 -- सहदेई बुजुर्ग,संवाद सूत्र। हाजीपुर महनार पथ एनएच 122 बी पर चांदपुरा थाना क्षेत्र के रोहिणी चौक के पास महनार की ओर तेज रफ्तार में जा रही ई रिक्शा पलटने से दो यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जबकी तीन को मामूली चोटें आई है। घटना के संबंध में बताया गया है कि तेज रफ्तार में जा रही ई-रिक्शा के चालक सटेरिंग छोड़कर सिर में गमछा बांध रहा था। उसी बीच संतुलन बिगड़ गया और ई-रिक्शा सड़क पर पलट गई। उधर ई-रिक्शा के पलट जाने से घायलों में भिखनपुरा के गुलशन खातून, मो.सोफियान, मंझौली के जय प्रकाश चौधरी, खुशबू कुमारी शामिल हैं। सभी को देसरी समुदायिक केन्द्र में भर्ती कराने के बाद चिकित्सकों ने हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर किया है। उसी दौरान रास्ते से गुजर रहे गराही निवासी मंजीत कुमार जब जख्मी व्यक्ति को उठाने गया तो बंदर ने काट कर जख्मी क...