संभल, जुलाई 29 -- थाना हजरत नगर गढ़ी क्षेत्र में सोमवार रात ग्राम पौटा निवासी ई-रिक्शा चालक प्रीतपाल पुत्र प्रीतम के साथ मारपीट कर उसका रिक्शा पलटा दिया गया। रिक्शा पलटने से चालक घायल हो गया। वहीं, सवारियों ने चोर-चोर का शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने दो युवकों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रीतपाल सोमवार रात करीब 9 बजे अपने ई-रिक्शा से सिरसी से पौटा गांव की ओर जा रहा था। रास्ते में चार युवक सवारी के रूप में मिले और खुद को खानपुर कुमार का निवासी बताते हुए राजापुर और फिर खानपुर तक छोड़ने की जिद करने लगे। ई-रिक्शा चालक ने रात अधिक होने का हवाला देकर मना कर दिया, लेकिन सवारियों ने जबरन बैठने की कोशिश की। इस दौरान ई-रिक्शा में मारपीट व नोकझोंक होने लगी, और हाथापाई में ...