कौशाम्बी, जून 23 -- सरायअकिल क्षेत्र के पुरखास तिराहे पर सोमवार सुबह सड़क जर्जर होने के कारण एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे उस पर सवार किराना व्यापारी का पैर टूट गया। इसी से नाराज होकर ग्रामीणों ने पुरखास-नंदा का पूरा मार्ग जाम कर दिया। वह इलाज का खर्च दिलाने और सड़क दुरुस्त करवाने की जिद पर अड़ गए। देर शाम तक मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप रहा। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। पुरखास से नंदा का पुरवा गांव तक की पांच किमी सड़क ओवरलोड बालू लदे वाहनों के चलने से पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। इस सड़क पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। सोमवार की सुबह पुरखास गांव के किराना व्यापारी निरंजन लाल केसरवानी सरायअकिल से ई-रिक्शा पर दुकान का सामान लादकर आ रहे थे। पुरखास तिराहे पर पहिया गढ्ढे में घुसने की वजह से ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर...