औरैया, नवम्बर 24 -- बिधूना कोतवाली के ग्राम पसुआ में परचून दुकानदार की मौत हो गई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चोट लगने से मृत्यु की पुष्टि होने की जानकारी दी। गांव पसुआ निवासी समर सिंह उर्फ शिशु शनिवार की शाम अछल्दा मार्ग स्थित अपनी परचून की खोखा बंद कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें समर सिंह बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। रविवार को परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर मौत को संदिग्ध बताते हुए पैनल द्वारा पोस्टमार्टम कराने पर अड़े रहे। इसके बाद पुलिस ने पैनल से पोस्टमार्टम कराया। कोतवाल मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वृद्ध के शरीर पर आई चोट के कारण मौत की पुष्टि हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...