दरभंगा, दिसम्बर 2 -- दरभंगा। जाले थाना क्षेत्र के रतनपुर निवासी अजय कुमार ठाकुर के 30 वर्षीय पुत्र चैतन्य भारद्वाज की सोमवार को ई रिक्शा के पलटने से मौत हो गई। वे अपने ममेरे भाई के शगुन कार्यक्रम के लिए थोक भाव में सब्जी खरीदने समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र स्थित बरहेत्ता सब्जी मंडी गए थे। सब्जी खरीदने जोगियारा निवासी राम उम्मेद सिंह के पुत्र नवीन कुमार सिंह भी जख्मी हो गए। जख्मी युवक को इलाज के लिए आनन फानन में डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ठोकर लगने से उनके साथ गए रिश्तेदार नवीन कुमार सिंह भी जख्मी हो गए थे। कल्याणपुर पीएचसी में उनका इलाज किया गया। श्री सिंह ने बताया कि पतोर थाना क्षेत्र के जोगियारा में चैतन्य के ममेरे भाई का शगुन कार्यक्रम था। वे उसके साथ सब्जी खरीदने बरहेत्...