हाजीपुर, जुलाई 15 -- हाजीपुर, नगर संवाददाता हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग सराय थाना के पास रविवार की रात करीब 09 बजे एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया इससे महिला सहित चार कांवरिया घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी डायल 112 की पुलिस को दी। पुलिस ने घायल चारों कांवरिया को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया। घायल कांवरिया सारण जिला के सोनपुर थाना फकराबाद गांव निवासी रामेश्वर पासवान की पत्नी राजमुनि देवी, बेटी छोटी कुमारी, उमेश पासवान की पत्नी देवपति कुंवर, बेटी सोनी कुमारी बताई गई है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चारों कांवरिया रविवार की दोपहर को अपने घर सोनपुर के फकराबाद से पहलेजा घाट पर स्नान के बाद गंगाजल लेकर मुजफ्फरपुर के गरीब स्थान मंदिर के लिए डाकबम बन कर निकले थे। स...