गाजीपुर, जुलाई 21 -- दिलदारनगर। थाना क्षेत्र के फूली गांव के पास सोमवार को एक ई-रिक्शा (टोटो) के पलटने से 30 वर्षीय एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर अचानक पलट गया, जिससे महिला नीचे गिरकर घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों के साथ परिवार के चंद्र केश मौके पर पहुंचे और जमानिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत खतरे से बाहर बताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...