पीलीभीत, मई 19 -- पूरनपुर, संवाददाता। असम हाईवे के पास ईिरक्शा पलटने से उसमें सवार महिलाओं सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। परिवार के लोग दरगाह जा रहे थे। कस्बा के मोहल्ला रजागंज के रहने वाले शिब्बू अपने परिवार के साथ सुबह ईिरक्शा से पास के गांव नवदिया में दरगाह पर जा रहे थे। जब उनका रिक्शा गांव खमरिया के पास हाईवे से उतरा तो अचानक पलट गया। रिक्शा पलटते ही चीख पुकार शुरु हो गई। आसपास के लोगों ने रिक्शा को सीधा किया। हादसे में शिब्बू, यासमीन और द्वक्षा घायल हो गई। घायलों को सीएचसी लाया गया। यहां उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...