गौरीगंज, जून 3 -- ई-रिक्शा पलटने से नीचे दबकर अधेड़ की मौत घटना से मृतक के परिजनों में मचा कोहराम गौरीगंज। संवाददाता ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट जाने से उस पर सवार अधेड़ रिक्शा पर लदी सीमेंट की चद्दर के नीचे दब गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। कोतवाली क्षेत्र के अरगवां गांव निवासी 55 वर्षीय लल्लन कनौजिया पुत्र सहदेव मंगलवार की दोपहर गौरीगंज बाजार में सीमेंट की चद्दर खरीदने आए थे। एक ई-रिक्शा पर चद्दर लादकर वह घर लौट रहे थे। रास्ते में चौहानपुर गांव के पास ई-रिक्शा असंतुलित होकर पलट जाने से वह सीमेंट की चद्दर के नीचे दब गए। आसपास मौजूद लोगों ने चद्दर हटाकर उन्हें बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं घ...