बदायूं, जून 16 -- बदायूं, संवाददाता। परिवार के साथ मेला देखने के बाद घर लौट रही छह साल की बच्ची की ई-रिक्शा पलटने से मौत हो गई। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं बच्ची की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसा दातागंज कोतवाली के भटौली पेट्रोल पंप के पास हुआ। यह दातागंज कोतवाली के वार्ड नंबर तीन मोहल्ला पर के रहने वाले आर्येद्र की छह साल की बेटी स्वाति अपने परिवार के साथ नेता झुकसा गांव में लगे मेले में प्रसाद चढ़ाने के बाद वापस अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान ई-रिक्शा पलट गया, जिसमें दबकर स्वाति की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है। मामले में इंस्पेक्टर दातागंज गौरव बिश्नोई ने बताया कि ई-रिक्शा पलटने से बच्ची की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है...