कोडरमा, जुलाई 13 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा थाना क्षेत्र के चंद्रोडीह पुल के समीप शनिवार को एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान सम्मक्का देवी (50), लक्ष्मी भाजय (18) और सनारस्मा (45) के रूप में हुई है, जो हैदराबाद निवासी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनों महिलाएं ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूम कर अंगूठी बेचने का कार्य करती हैं। शनिवार को वे ई-रिक्शा से पत्थलडीहा की ओर जा रही थीं, तभी चंद्रोडीह पुल के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को तुरंत कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों की निगरानी में उनका इलाज जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...