संभल, जुलाई 27 -- ई-रिक्शा पलटने से घायल युवक की शनिवार देर रात अलीगढ़ में उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। कृष्ण गोपाल पुत्र गंगावासी ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था। मंगलवार को ई-रिक्शा लेकर अपने घर जा रहा था तभी गढ़िया मोड पर गांव का ही अन्य युवक दुवेद्र कृष्ण गोपाल से ई रिक्शा लेकर चलाने लगा था। इसी दौरान ई-रिक्शा पलट गया और कृष्ण गोपाल उसके नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। जबकि चालक युवक को ई-रिक्शा के नीचे दबा छोड़कर मौके से भाग गया था। राहगीरों ने युवक को ई-रिक्शा के नीचे से युवक को निकाला था और उपचार के लिए एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुन्नौर में भर्ती करा दिया था। जहां डॉक्टर ने हालात को गंभीर देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया था। अलीगढ़ में इलाज के दौरान शनिवार द...