भभुआ, मई 5 -- स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए लाया गया सदर अस्पताल भभुआ के दुमदुम से शादी समारोह समारोह से मझुई लौटने के दौरान हुई घटना (पेज तीन) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के दतियांव मोड़ के पास सोमवार को अनियंत्रित ई रिक्शा के पलट जाने से उसपर सवार एक ही परिवार के सात लोग घायल हो गए। सभी घायल चैनपुर थाना क्षेत्र के मझुई गांव के निवासी हैं। घायलों में मझुई गांव निवासी सनेही राम के पुत्र दु:खीराम, मंतोष राम की पत्नी पार्वती देवी, इनका पुत्र रीतेश कुमार, अनित कुमार, गोरख राम के पुत्र राकेश कुमार, लक्ष्मी राम की पत्नी इंदु देवी, सुनील राम की पुत्री काजल कुमारी शामिल हैं। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, जहां कि चिकित्सक द्वारा इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। घटना की सूचन...