औरैया, अप्रैल 21 -- बिधूना, संवाददाता। अज्ञात कारणों के चलते युवती ने सूने पड़े मकान मे दुपट्टे से लटककर आत्महत्या कर ली। युवती की मौत से परिजन मे कोहराम मच गया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पसुआ निवासी सिमरन पत्नी विनय कुमार सुने पड़े घर में अज्ञात कारणों से आत्महत्या कर ली। घटना के समय युवक का पति विनय कुमार घर के बाहर खड़े ई रिक्शा पर सोया था। घटना के दिन महिला का पिता भी बेटी के घर आया था। पिता ने घर के अंदर जाकर अपनी बेटी को आवाज दी। कोई जवाब न आने पर घर में खोजबीन करने पर पुत्री सिमरन को दुपट्टे से लटका पाया। घटना की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। मौके पर ग्रामवासी भी एकत्रित हो गए। बताया गया कि विनय की शादी 2021 में लखना के पास बहादुरपुर नवादा गांव से हुई थी। घटना के समय विनय के भाई व भाभी भी बाजार गए थे। पुलिस ने बताया कि घटना ...