लखनऊ, अक्टूबर 10 -- लखनऊ, संवाददाता। कैसरबाग इलाके में सवारी बन ई-रिक्शा में बैठे बदमाश ने सिद्धार्थनगर के यात्री की जेब काटकर 60 हजार रुपये पार कर दिए। ई-रिक्शा धीमा होने पर आरोपी उतरकर भागा तो पीड़ित को पता चला। पीड़ित ने उसका पीछा किया, लेकिन वह साथी संग बाइक से भाग निकला। पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सिद्धार्थनगर निवासी दिनेश कुमार गुप्ता के मुताबिक 8 अक्टूबर सुबह करीब 11 बजे वह बस से कैसरबाग बस स्टैंड पर उतरे। वहां से चारबाग जाने के लिए एक ई-रिक्शा पर बैठ गए। उसपर चार लोग पहले से सवार थे। आरोप है कि इस बीच हीवेट रोड स्थित शराब ठेके पास ई-रिक्शा की रफ्तार कम होने पर उसमें बैठा बदमाश उतरकर भागने लगा। शक होने पर दिनेश ने अपनी जेब टटोली तो 60 हजार रुपये गायब थे। इस पर पीड़ित ने पीछा किया, लेकिन बदमाश बा...