श्रावस्ती, मई 12 -- अच्छी पहल -घटना होने पर नहीं हो पाती ई-रिक्शा चालकों की पहचान -सभी ई-रिक्शों पर पुलिस लिखाएगी थाने का नाम व कोड गिरंटबाजार, श्रावस्ती , संवाददाता। चोरी, मार्ग दुर्घटना या अन्य घटना पर ई-रिक्शा चालकों की पहचान के लिए पुलिस विभाग ने नई पहल शुरू की है। पुलिस की ओर से जिले में संचालित ई-रिक्शा पर थाने के नाम के साथ नंबर लिखकर कोड निर्धारित किया जा रहा है। जिससे कभी भी जरूरत पड़ने पर आसानी से चालकों की पहचान की जा सके। जिले में बढ़ते ई-रिक्शा की संख्या और उनसे होने वाली चोरी, दुर्घटना सहित अन्य घटनाओं पर ई-रिक्शा की पहचान नहीं हो पाती है। क्योंकि ज्यादातर ई-रिक्शा बिना नम्बर प्लेट के ही फर्राटा भरते हैं। उनकी न तो पहचान हो पाती है और न ही उनका रूट निर्धारित होता है। शुक्रवार रात इकौना नगर से सटे एक गांव निवासी एक बालिका का ई...