संतकबीरनगर, मई 6 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। सोमवार को शहर में जाम न लगने पाए इसके लिए परिवहन व यातायात विभाग ने संयुकत रूप से मिलकर पूर्व में किए गए रूट के ई-रिक्शा पर कोडिंग कराई गई। इसकी शुरुआत मेंहदावल बाईपास पर एआरटीओ व यातायात प्रभारी ने की। अब ये वाहन अपने कोडिंग के अनुसार ही सड़कों पर चलने पाएंगे। शहर में आए दिन ई-रिक्शा चालकों की मनमानी के कारण जाम लगा करता था। इस समस्या को लेकर अब आरटीओ, नगरपालिका व परिवहन विभाग ने शहर में चलने वाले वाहनों की कोडिंग की है। पूरे शहर की परिवहन व्यवस्था को चार सेंक्टर में बाटा गया है। अब ई-रिक्शा कोडिंग के तहत ही निर्धारित रूट पर ही सवारी भरेंगे। एआरटीओ प्रियंवदा सिंह, यातायात प्रभारी परहंस यादव, ईओ नगरपालिका ने मेहदावल बाईपास पर ई-रिक्शा पर कोडिंग करवाई कर इसकी शुरुआत की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...