मिर्जापुर, अगस्त 8 -- मिर्जापुर, संवाददाता। एसएसपी सोमेन बर्मा के निर्देश पर गुरुवार को अभियान चलाकर ई-रिक्शा पर उनके मालिक का नाम, पता और मोबाइल नंबर दर्ज कराया गया। साथ ही अन्य ई-रिक्शा चालकों से नाम, पता और नंबर दर्ज कराने की अपील की। अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। एएसपी सिटी नितेश सिंह के नेतृत्व में सीओ यातायात की उपस्थिति में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी की टीम, पीटीओ चतुर्थ की टीम, यातायात शाखा व पुलिस के संयुक्त अभियान में ई-रिक्शा व ऑटो पर वाहन स्वामी का नाम, मोबाइल नम्बर, पता दर्ज कराने का अभियान चलाया गया। टीम ने वाहन संबंधी कागजों की जांच भी की। वाहन स्वामी के वाहन पर संबंधित सूचनाओं को दर्ज कराया गया। यातायात प्रभारी विपिन पांडेय ने सभी ई-रिक्शा/ऑटो चालकों/स्वामियों से अपील करते हुए कहाकि अपने वाहनों पर संबंधित सूचना...