मुरादाबाद, जुलाई 12 -- बिलारी। ई-रिक्शा पर भजन बजाने के मामले में शनिवार को पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। रुस्तमनगर सहसपुर के मोहल्ला जाटवान निवासी अंकित पुत्र प्रेम किशोर ने शुक्रवार रात मुकदमा दर्ज कराया था कि वह अपने ई-रिक्शा पर भजन चला रहा था। तभी गैर संप्रदाय के लोगों ने हमला बोलकर घायल कर दिया और बुरी तरह से मारा पीटा। इस मामले में कई नामजद करते हुए अज्ञात लोगों पर भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। जिसके बाद आरोपियों की तलाश को पुलिस ने दबिश दी। शनिवार को पुलिस ने रुस्तम नगर सहसपुर के डेरे के पास रहने वाले सोनू उर्फ मोहम्मद आसिफ पुत्र रहीस को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...