किशनगंज, मार्च 4 -- पौआखाली। एक संवाददाता रविवार को ई-रिक्शा पर पेड़ की विशाल टहनी अचानक गिर गयी। इसमें पांच यात्रियों की जान बाल-बाल बची। ई-रिक्शा में सवार महिला समेत चार पुरुष और एक छह वर्षीय बच्चा सवार था। हालांकि इस घटना में महिला और एक बुजुर्ग यात्री के पैर में गंभीर चोटें आयी हैं। चालक समेत और दो अन्य को भी आंशिक चोट लगी है। मामला पौआखाली थाना क्षेत्र के खारूदह पंचायत अंतर्गत कठारो ग्राम के बड़तोला हाट का है। हाट में ही सड़क के किनारे वर्षों पुराना एक विशाल बरगद का पेड़ है, जिसकी एक टहनी रविवार को सड़क से गुजर रहे ई- रिक्शा पर गिर गयी। पेड़ की भारी भरकम टहनी के नीचे दबकर ई रिक्शा क्षतिग्रस्त हुआ कि यात्रियों की जान बचने की संभावना तक नहीं दिख रही थी। इस्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना 112 पर कॉल कर के दी। जइसके फौरन बाद थानाध्यक्ष आशुतोष...