लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 7 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। रविवार को एक व्यक्ति का कीमती बैग ई-रिक्शा पर ही रह गया, जिसके बाद से वह बैग और चालक दोनों का कोई पता नहीं चल पाया है। पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुड़िया मिश्र निवासी पंकज ने बताया कि वह शनिवार की शाम ई-रिक्शा से यात्रा कर रहा था। सरायन नदी बस स्टैंड के पास पहुंचने पर उसने ई-रिक्शा के भीतर रखा सारा सामान उतार लिया, लेकिन ऊपर रखा बैग उतारना भूल गया। इसी दौरान रिक्शा चालक वाहन लेकर आगे चला गया। पंकज के अनुसार उस बैग में लगभग दो लाख रुपये के जेवरात सहित अन्य महत्वपूर्ण सामान रखा हुआ था। घटना का पता चलते ही पीड़ित ने आसपास के क्षेत्रों में काफी तलाश की, मगर ई-रिक्शा चालक का कोई सुराग नहीं मिला। घटना की सूचना पंकज ने कोतवाली में देकर कार्रवाई की मांग की...