बस्ती, दिसम्बर 4 -- बस्ती। हिन्दुस्तान संवाद अयोध्या-बस्ती हाईवे पर फुटहिया ओवरब्रिज के समीप बुधवार को गन्ना लदा ट्रेलर सड़क किनारे खड़े ई-रिक्शा पर पलटने उसके उसमें सवार दंपति की दबकर मौत हो गई। ई-रिक्शा चालक और दंपति के परिवार के अन्य सदस्य बाल-बाल बच गए। अंबेडकरनगर जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र निवासी दंपति व उनके परिवार के अन्य सदस्य एक शादी समारोह से लौट रहे थे। अंबेडकरनगर जिले के अलीगंज क्षेत्र के सकरावल रसूलपुर निवासी भगवानदीन सोनकर (70) एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए परिवार के साथ बस्ती जिले के हर्रैया में आए थे। शादी समारोह सम्पन्न होने के बाद वह अपनी पत्नी सोना देवी (65) तथा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर लौट रहे थे। दोनों ई-रिक्शा में सवार थे। ई-रिक्शा नगर थाना क्षेत्र स्थित फुटहिया फ्लाईओवर के पास पहुंचा था कि तभी एक बच्...