सहरसा, नवम्बर 27 -- सहरसा, नगर संवाददाता । शहर में कुछ महीने पहले सड़क सुरक्षा, बेहतर यात्री सुविधा और शहर को जाम मुक्त बनाने के उद्देश्य से विभिन्न रूटों के बीच यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से ऑटो रिक्शा एवं ई रिक्शा के सभी रूटों को जोनों में विभाजित करते हुए प्रत्येक जोन के लिए अलग-अलग कलर कोड निर्धारित किया गया था।लेकिन कुछ दिनों तक हीं यह निष्प्रभावी हो गया ।हाल के वर्षों में शहर से लेकर गांव तक सड़कों पर बड़ी संख्या में ई रिक्शा और आटो की संख्या बढ़ी है। लोगों को आवागमन की सुविधा तो बढ़ी है लेकिन वाहनों की संख्या बढ़ने के कारण सड़कों पर जाम की समस्या बनी रहती है। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सड़कों की वाहन वहन क्षमता के अनुसार ऑटो/ई रिक्शा का नंबर तय किया गया था । बिहार सरकार द्वारा राज्य के सभी शहरों...