कानपुर, अप्रैल 22 -- कानपुर। ई-रिक्शों का पंजीयन शहर के दस सेंटरों पर हो रहा है। यह पंजीकरण ई-रिक्शों को रूट के दायरे में बांधने के लिए किया जा रहा है। नगर निगम के अधीन ई-रिक्शों का पंजीकरण कराने का शुल्क 120 रुपये है। एक लाख से अधिक ई-रिक्शा शहर की सड़कों पर दौड़ते हैं पर दो दिन में पंजीकरण कराने वालों की संख्या कम दिखी। पहले दिन 191 तो दूसरे दिन 233 के पंजीकरण हुए। नगर निगम स्मार्ट सिटी के राहुल सब्बरवाल ने बताया कि अभी प्रशासनिक अमला पीएम दौरे में फंसा है। 25 से पंजीकरण में तेजी होगी। वैसे भी यह पंजीकरण करीब एक महीना चलेगा। शिविर में यह दिक्कत आ रही है कि बड़ी संख्या में ई-रिक्शों के संचालकों के पास कागजात नहीं है। किसी की फिटनेस नहीं तो किसी की आरसी नहीं तो किसी का बीमा नहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...