मेरठ, नवम्बर 15 -- सरधना। शुक्रवार शाम मोहल्ला गोमतीनगर में रास्ते में खड़ा ई-रिक्शा न हटाने के विरोध में एक युवक ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि पथराव भी किया गया जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसको अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित ने थाने में घटना की तहरीर दी जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई। मासूम पुत्र मुजम्मिल ने बताया कि वह पिकअप चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। शुक्रवार को वह अपनी पिकअप गाड़ी लेकर मोहल्ला गोमतीनगर में जा रहा था। गेट के निकट बीच रास्ते में ई-रिक्शा खड़ी थी। उसने रिक्शा चालक से उसे हटाकर साइड देने के लिए कहा दिया। आरोप है कि उसने साइड नहीं दी। विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ गाली गलौज कर दी। इसके अलावा मौका मिलते ही उस पर धारदार हथियारों से हम...