लखनऊ, जून 9 -- सीतापुर रोड स्थित इटौंजा के अर्जुनपुर में रविवार रात ई रिक्शा ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इससे स्कूटी सवार एक माह के बच्चे की मौत हो गई। उसकी मां-मौसी और बहन घायल हो गईं। इटौंजा के कल्याणपुर निवासी वंदना अपनी बहन नेहा, एक माह के बेटे मानविक व बेटी श्रुतिका के साथ स्कूटी से बीकेटी से घर आ रही थीं। वह इटौंजा स्थित अर्जुनपुर पहुंची थीं तभी सामने से आ रहे ई-रिक्शा ने स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर से चारों लोग उछलकर सड़क पर जा गिरे। हादसा देख हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायलों को सीएचसी इटौंजा भेजा। वहां एक माह के मानविक की हालत गंभीर देख सौ शैय्या अस्पताल भेज दिया गया, जहां इलाज के दौरान मानविक की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...