फिरोजाबाद, सितम्बर 5 -- थाना उत्तर क्षेत्र में तेज रफ्तार से ई रिक्शा दौड़ा रहे एक चालक ने मासूम को टक्कर मार दी। मोहल्ले के लोगों ने पकड़ा तो मासूम का इलाज कराने की बात कहकर वह उसे अस्पताल ले गया, लेकिन यहां पर उसने अपने साथियों को बुला लिया तथा परिजनों को चकमा देकर अस्पताल से भाग गया। बोधाश्रम निवासी मुन्नेश की चार वर्षीय बेटी वंशिका कुछ सामान लेने के लिए सड़क पर गई थी। आरोप है कि इस दौरान तेज रफ्तार से आ रहे ई रिक्शा ने टक्कर मार दी। आसपास के लोगों ने मासूम के चोट लगते देख कर ई रिक्शा चालक को पकड़ लिया। जानकारी मिलने पर मुन्नेश की पत्नी घटनास्थल पर पहुंची। वंशिका की उंगली में काफी चोट आई थी। ई रिक्शे वाले के साथ में ही वह बेटी वंशिका को लेकर अस्पताल पहुंची तथा वहां से मुन्नेश को ई रिक्शा चालक के मोबाइल से ही फोन कर हादसे की जानकारी दी।...