रामपुर, अगस्त 21 -- मिलक। अनियंत्रित होकर ई रिक्शा चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों एवं राहगीरों ने घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम क्योरार निवासी ओमप्रकाश पांडे ने कोतवाली में तहरीर देते हुए लिखा कि बीते मंगलवार की देर शाम उनके भाई अरविंद पांडे बाइक से अपने गांव जा रहे थे।इसी दौरान गांव के निकट सरकारी स्कूल के पास उनकी बाइक को पीछे से अनियंत्रित एक ई रिक्शा चालक ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।हादसे के बाद उनकी चीख पुकार सुन मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें नगर के एक निजी अस्पताल भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने उन्हें गंभीर अवस्था में रेफर कर दिया। परिजन उन्हें बरेली के एक निजी अस्पताल ले गए जह...